बिना मनं सीता की कृपा के राम के दर्शन मिलना असंभव:पंडित सुशील महाराज

भोपाल। काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रवचन में आज पंडित सुशील महाराज ने श्री राम को सृष्टि कर्ता एवं मां सीता को जगत जननी होने की कथा रामायण में मौजूद प्रमाण सहित श्रोताओं को सुनाई भोजपुरी जागृति मंच के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ पाठक एवं सचिन श्री अरविंद पाठक एवं संस्थापक श्री श्याम सुंदर सिंह जी ने कथावाचक पंडित सुशील महाराज का पुष्प हार से सम्मान किया । इस शुभ अवसर पर क्षेत्र की कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। श्री पंडित सुशील महाराज ने बताया की राम बल्लभाम शब्द यह सिद्ध करता है । कि मां सीता एवं राम सृष्टि की निर्माण के समय भी मौजूद थे।सतयुग में इसका प्रमाण मौजूद है। भक्त प्रहलाद ने राम नाम लेकर ही अमरता प्राप्त की थी। श्री राम का नाम आदिकाल से चला आ रहा । है
(पंडित सुशील महाराज)