एसआईआर की आई है बारी , अब सही मतदाता सूची होगी जारी – सारिका


घर घर जाकर होगा सर्वे, एक भी वोट न छूटे – सारिका
मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं – सारिका
मजबूत लोकतंत्र के लिये आज (4 नवम्बर) से आ रही है एसआईआर की बारी – सारिका
सीईओ संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में एसआईआर जागरूकता कार्यक्रम
अब जब घर के दरवाजे पर ही वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति को वर्तमान युवा पीढ़ी आदत में शामिल कर रही है तो इस समय प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिये सभी पात्र नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने भारत निर्वाचन आयोग आपके घर आंगन में ही अपनी सेवायें देने जा रहा है ।स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने इस बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । सारिका ने बताया कि वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं ।गीत , पपेट शो तथा अन्य रोचक तरीके से आयोजित कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण या एसआईआर अभियान में मंगलवार 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर की अवधि क्षेत्र के बीएलओ आपके घर पर पहुंचकर निर्धारित जानकारी प्राप्त करेंगे । इसके लिये आप हाल का ही रंगीन फोटो तथा अपना पहचान पत्र, वोटर कार्ड आदि को तैयार रखें । इसमें जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है।सारिका ने बताया कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने विशेष गहन पुनरीक्षण 21 वर्ष पहले किया गया था । 1951 से 2004 तक 8 बार विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा चुका है । अब यह पुन: किया जा रहा है ।
सारिका ने संदेश दिया कि एसआईआर कार्यक्रम का लक्ष्य मतदाता सूचियों को शुद्ध करना है, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई भी पात्र मतदाता पीछे न छूटे, और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। इसलिये अब आपकी जिम्मदारी है कि आपके घर पर पहुंचे बीएलओ को पूरी जानकारी दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने दें अपना योगदान ।



