मध्य प्रदेशहेल्थ

एड्स महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत महत्वपूर्ण है :उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

भोपाल : 1 दिसम्बर, 2025’उप मुख्यमंत्री माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि वर्ष 2030 में एच.आई.वी महामारी को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस महामारी को रोकने के लिए दोहरे प्रयास किये जा रहे है. एक ओर हमें ‘प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर’ (सुरक्षा उपचार से बेहतर है) की तर्ज पर नये एच आई वी संक्रमणों को रोकना है तो वहीं जो लोग दुर्भाग्यवश एच.आई.वी. संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें ए.आर.टी. केंद्र के माध्यम से स्वस्थ रखना हैl मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण समिति द्वारा गोहर महल, भोपाल में आयोजित विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्यों की पूर्ति के प्रति बहुत गंभीर रहते हैं और सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की दिन प्रतिदिन क्लोज़ मॉनिटरिंग और प्रगति की समीक्षा होती हैl कितने टेस्ट हुए, कितने नए प्रकरण मिले और कितनो को उपचार मिला आदिl
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तेजी से स्वस्थ भारत- प्रगतिशील भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैl एच.आई.वी संक्रमित व्यक्तियों को भी आपके स्नेह और सहयोग की आवश्यकता हैl युवाओ में नशे का बढ़ता चलन चिंता का विषय है. किन्तु नशा भी एक बीमारी की तरह है जिसका इलाज किया जा सकता हैl जो भी व्यक्ति नशे की गिरफ्त में है उसे इलाज के लिए भेजा जायेl मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा नशे के अवैध विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रदेश पुलिस एवं प्रशासन को निर्देश दिए गए हैंl आप सभी युवाओ की ज़िम्मेदारी है कि अपने साथियों को नशे से और एच.आई.वी. जैसी बीमारियों से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंl जो लोग दुर्भाग्य से एच.आई.वी.-एड्स के शिकार जो चुके हैं, उनके प्रति भेदभाव न हो वे समाज की मुख्यधारा में बने रहें यह बहुत महत्वपूर्ण हैl उन्हें अलग-थलग नहीं होने देना है l
राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने कहा कि एड्स महामारी को समाप्त करने की दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता हैl एड्स को बड़ी सरलता से ख़त्म कर सकते हैंl एचआई वी संक्रमण के कारणों के प्रति सतर्क रहने से इससे सुरक्षित रहना आसान है. एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों को लोग हेय दृष्टि से देखते है जो उचित नहीं है। एच.आई.वी का संक्रमण केवल एक ही कारण से नहीं होता है। इंजेक्शन से नशा करने वाले समूहों में भी एच.आई.वी. संक्रमण का जोखिम बहुत अधिक होता है। युवाओं की भूमिका एच.आई.वी. की रोकथाम में बहुत महत्वपूर्ण हैl युवा जागरूक हों, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सुरक्षित रखें तो इस महामारी को समाप्त किया जा सकता है l
समिति की परियोजना संचालक सुश्री शुचिस्मिता सक्सेना ने समिति द्वारा एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा मुख्य रूप से 3 आयामों पर कार्य किया जाता है, जिसमे एच.आई.वी संक्रमण की रोकथाम, उपचार और देखभाल सेवा तथा एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सकारत्मक वातावरण का निर्माण कर भेदभाव को समाप्त करना शामिल है l
विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव श्री संदीप यादव तथा आयुक्त श्री तरुण राठी भी उपस्थित थेl नूतन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं एवं जे.एन.सी.टी. महाविद्यालय के छात्रो द्वारा एड्स जागरूकता पर आधारित फ़्लैश मॉब प्रस्तुत किये गए। उप मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर भव्य मानव श्रृंखला शुभारम्भ किया l लगभग 1500 युवाओ और अन्य अधिकारियो, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारियो आदि ने वी.आई. पी. रोड के दोनों ओर लगभग 2-3 किलोमीटर लम्बी भव्य मानव श्रृंखला बनाकर बैनर, तख्तियों और नारों की गूँज के साथ एच.आई.वी.-एड्स जागरूकता का संदेश दिया। सफ़ेद टीशर्ट और लाल कैप में सुसज्जित यह मानव श्रृंखला आते-जाते लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर संदेश देने में सफल रहीl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button