जग – तारा सम्मान समारोह 5 नवंबर को
सागर. सुप्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षाविद स्व. पं. श्री जगदीश प्रसाद पाण्डेय की जन्म जयंती पर श्यामलम् संस्था सागर और आरिणी चैरिटेबल फाऊंडेशन भोपाल की सहभागिता में “जग- तारा” सम्मान समारोह का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा, 5 नवंबर 2025 बुधवार को दोपहर 1.30 बजे से रवींन्द्र भवन सागर के सभागार में किया जायेगा।
इस अवसर पर पिता एवं गुरुदेव पं श्री जगदीश प्रसाद पाण्डेय के ऊपर आधारित पुस्तक “बरगद होते हैं पिता” का विमोचन व चर्चा की जावेगी। इस पुस्तक की लेखिका डॉ श्रीमती मीनू पाण्डेय ‘नयन’ हैं।
श्री पाण्डेय अपने जीवन के दौरान शिक्षा, समाज सेवा, धर्म, आध्यात्म, साहित्य, पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिक सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहे। ऐसे ही कुछ क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान इस कार्यक्रम में किया जाएगा। इस गरिमा पूर्ण आयोजन में स्व. पाण्डेय की स्मृति में स्थापित “जीव सेवा”, “साहित्य सृजन”, “प्रेरक शिक्षक”, “मानस मणि” एवं “वयो श्रेष्ठ” “जग तारा सम्मान” से विभिन्न व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद श्री अनूप मिश्रा होंगे तथा अध्यक्षता डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.वाय एस ठाकुर करेंगे। विधायक सागर शैलेंद्र जैन विशिष्ट अतिथि होंगे तथा माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी प्रमुख वक्ता होंगे। अवंती बाई विश्व विद्यालय सागर के कुलगुरु डॉक्टर विनोद मिश्रा सारस्वत अतिथि होंगे एवं निजी विश्व विद्यालय नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलगुरू डॉ अखिलेश कुमार पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।
आरिणी चेरिटेबल फाउंडेशन भोपाल, श्यामलम संस्था सागर एवं समस्त शिष्य मंडल द्वारा सभी प्रबुद्ध जनों से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

