जगदगुरू श्री नारायण गुरूदेव जी के 171वीं जयंती मनाई गई

जगदगुरू श्री नारायण गुरूदेव भक्तजन समाज सी.टी.ओ., बैरागढ़ द्वारा जगदगुरू श्री नारायण गुरूदेव जी के 171 वां जयंती समाज के मार्ग निर्देशक/चैयरपर्सन श्री के. टी. कन्नन (K.T. Kannan) के मार्ग निर्देशन में समाज के अध्यक्ष श्री पी. अरविन्दाक्षन द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।
इस प्रार्थना सभा के मुख्य अतिथि पूर्व बी.डी.ए. के अध्यक्ष श्री किष्ण मोहन सोनी जी एवं विशेष अतिथि स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमति कुसुम त्रिवेदी उपस्थित होकर गुरूदेव जी के कर्मों/कर्यों को याद कर भक्ति स्वरूप भावनात्मक स्वरूप प्रणाम अर्पित किया है।
समाज के अध्यक्ष श्री पी. अरविन्दाक्षन ने सभा को संबोधित किया। उनके द्वारा बताया गया कि गुरूदेवजी ने अपने पूरे जीवन काल गरीबों, असहाय/अधस्थित वर्गो को ऊपर उठाने तथा एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर मानव को इस मुद्दे पर कार्य किया है ओर दुनिया/विश्व में सर्वप्रथम मानव ही श्रेष्ठ है, इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिये, अमीर और गरीब अर्थात, पैस वाला/बिना पैसे वाला गरीब लेकिन सृष्टि स्थित संहारकारकन” ओ” शक्ति” परमात्मा” के सामने महलों में सौए अथवा झुग्गी/झोपड़ी जमीन में सौए परन्तु नींद अपनी उतनी ही आयेगी जितनी ऊपर वाले की कृपा से मिलती है और जनम और मृत्यु वह भी इस धरती में ही बराबर है। फिर मानव में भेद-भाव क्यों? अमीरी और गरीबी में ही, केवल फर्क है। कम से कम इस विश्व सच्चाई को ध्यान में रखकर भाईचारे को बढ़ावा देना ही गुरु जी का उद्देश्य था।
इस अवसर पर श्री वैणुगोपालन के नेतृत्व में श्रीमती बेबी अरविन्दाक्षन, श्रीमती अनीता मनोज, श्रीमती पुष्पा दीवान सिंह, श्रीमती सुनीता चन्द्रकांत, श्रीमती नैना तिवारी, कु. काशवी जायसवाल, कुक्कू जायसवाल, कान्हा, श्री संदीप मालवीय, श्री दिनेश जायसवाल, कु. अनुष्का मनोज, एवं आरूष मालवीय आदि ने मिलकर विश्व शांति के लिए भी बहुत अच्छा भावनात्मक प्रार्थना प्रस्तुत किया गया। अंत में सभा को धन्यवाद के साथ प्रसाद वितरण किया गया।