108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ समीक्षा एवं सम्मान गोष्ठी मे पधारे शांतिकुंज से जगदीश कुलमी जी

आज विगत जनवरी माह में संपन्न हुए विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंडीदीप की विचार गोष्ठी में शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री जगदीश कुल्मी जी सपत्नीक एवं मप्र ज़ोनल समन्वयक श्री राजेश पटेल एवं उपजोंन समन्वयक श्री हजारी जी की विशेष उपस्थिति मे गरिमामय वातावरण मे सम्पन्न हुई।
ज्ञातव्य हो कि 13 से 16 जनवरी मे सम्पन्न हुए 108 कुण्डीय की सफलता और भव्यता के चर्चा मंडीदीप और आसपास के क्षेत्र मे व्यापक रूप से होती रही है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला रायसेन और भोपाल जिले के कार्यकर्ताओं ने तन, मन, और धन से सेवा कर महायज्ञ को पूर्ण सफल बनाया। समीक्षा गोष्ठी मे भोपाल और रायसेन जिले से आये कार्यकर्ता और शांतिकुंज प्रतिनिधियों के समक्ष महायज्ञ समिति के अर्थ व्यवस्था प्रभारी श्री यतीश गुप्ता ने समस्त आय व्यय का मदवार व्यौरा प्रस्तुत किया, संयोजक श्री धीरज मनी ने महायज्ञ मे सहयोगी रहे मंडीदीप के सभी सामाजिक सागठनों, नगर पालिका मंडीदीप तथा प्रशासनिक अधिकारीयों के अमूल्य योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की.
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्त्ता एवं विशिष्ट अतिथियों को शांतिकुंज प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे श्री आर पी. हजारी उपजोंन समन्वयक, श्री राजेश पटेल एवं श्री श्री जगदीश कुलमी जी ने सभी समर्पित कार्यकर्ताओं की सेवा समर्पण भावना और द्वारा दिए गए समयदान और अंशदान की भूरि भूरि प्रशंसा की।
समीक्षा गोष्ठी मे नगर के पूर्व अध्यक्ष विपिन भार्गव,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नरेन्द्र मैथिल,श्री मारन जी, श्री प्रार्थना चौहान पार्षद,समाजसेवी श्रीमती रचना सिंह ओबेदुल्लागंज गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्त्ता, भोपाल गायत्री पीठ, प्रज्ञापीठ बरखेड़ा और विभिन्न चेतना केंद्रों से लगभग 500 कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए जिन्हे प्रशंसा पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।