खबरमध्य प्रदेश
जगदीश रायकवार ने जादूगर तेरे नैना की दी मोहक प्रस्तुति

भोपाल। शहर के मशहूर गायक जगदीश रायकवार ने जादूगर तेरे नैना की युगल प्रस्तुति दी। गांधी भवन में चल रहे रिहर्सल में जेके म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर जगदीश रायकवार सहित साथी गायक कलाकारों ने अपने -अपने अंदाज में गाने पेश कर मौजूद श्रोताओं का मन मोह लिया।यह रिहर्सल म्यूजिक बैंड के साथ किया गया। गायक कलाकारों ने 29 सितंबर को रवीन्द्र भवन में होने वाले कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल किया।