मध्य प्रदेश
जहांगीराबाद का नाम बदलकर संत रविदास जी के नाम पर किया जाए
साधना नन्दू यादव] अध्यक्ष महिला जागौरी समिति ने की मांग


मुगल शाशक जहांगीर के नाम से जहांगीराबाद क्षेत्र का नाम बदलकर संत रविदास जी के नाम पर किया जाए।, जनमानस के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान चला कर , हमारे जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर हर प्रयास करेंगे।, नाम बदलवाने के लिए , सर्व प्रथम नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवनशी को ज्ञापन सौंपा। महिला जागौरी समिति ,, नगर परिषद में भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपने विचार पहुचाने का काम करेगी। साधना नन्दू यादव अध्यक्ष महिला जागौरी समिति ने मांग है।



