जय मां भवानी हिंदू संगठन द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य हिंदू एकता शोभा यात्रा का आयोजन 12 को
भोपाल। जय मां भवानी हिंदू संगठन द्वारा 12 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे से मां काली मंदिर भोइपुरा से हिंदू एकता शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं।जय मां भवानी हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु हिंदू ने बताया कि भव्य हिंदू एकता शोभा यात्रा निरंतर 11 वर्षों से संस्कृति एवं समाज में समरसता का प्रतीक रही है एवं उत्सव ऊर्जा के साथ संपन्न होने जा रही है।
शोभा यात्रा मां काली मंदिर से प्रारंभ होकर बुधवारा,चार बत्ती चौराहा,शिवाजी चौक इतवारा, गणपति चौक मंगलवारा,शहीद चंद्रशेखर आजाद मार्केट, छोटे भैया कॉर्नर, मां कर्मा देवी रोड घोड़ा निक्कास, बस स्टैंड, भोपाल होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर पर समापन होंगी,समापन के उपरांत श्री 1008 हनुमान जी की महाआरती के साथ भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
चल समारोह में हनुमान महाराज जी की 11 फीट की आकर्षण प्रतिमा,धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर आधारित झांकियां, अखाड़ों द्वारा प्रदर्शन के साथ-साथ 1111 भगवा ध्वज लिए भक्तगण ढोल – ताशे,डीजे,घोड़ा बग्गी शोभा यात्रा में शामिल रहेंगे एवं समापन अवसर पर आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया है।