जैन गार्डन मार्ट भोपाल में हरियाली को दे रहा बढ़ावा

भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार और नगर निगम भोपाल द्वारा राजधानी में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए अमृत हरित महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 13 जून को शहरी पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन रविंद्र भवन में किया गया। यहां पर जैन गार्डन मार्ट द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जैन गार्डन मार्ट में उद्यानिकी और किसानों के लिए सभी प्रकार के टूल्स, बीज, पौधे और विशेष प्रकार की खाद उपलब्ध कराई जाती है। जैन गार्डन मार्ट में वर्टिकल गार्डन, गार्डन आर्नामेंट्स लैंडस्कैपिंग ,ऑर्गेनिक टेरेस गार्डन, पेस्ट कंट्रोल सर्विसेज, स्प्रेयर इक्विपमेंट, बोनसाई गार्डन ,टूल सेट ब्रश कटर ,पेट्रोल चैन सा,गार्डन टूल सेट, आइरन साइकिल प्लांटर ,कलर प्लांटर और बुद्ध फाउंटेन तथा गार्डन आर्नामेंट सहित उद्यानिकी के सभी उत्पाद मौजूद हैं
जैन गार्डन मार्ट के संचालक आशीष जैन ने बताया कि हमारे यहां उद्यानिकी के लिए उपयोगी सभी रेंज के पौधे और पौधों तथा फसल की सिंचाई और पेस्ट कंट्रोल करने के लिए उपकरण उपलब्ध हैं। इसके अलावा पेड़ों की छंटाई और खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए उपकरण मिलते हैं।
गौरैया का संरक्षण करने घोंसले भी मौजूद
पक्षियों का हमारे पर्यावरण में अपना अलग ही महत्व है। खास तौर पर ऐसे पक्षी जो लुप्त हो रहे हैं जैसे गौरैया का संरक्षण करने के लिए जैन गार्डन मार्ट में घोंसले भी उपलब्ध है।
एक पैकेट में 10 बोरी खाद के बराबर उर्वरक तत्व
जैन गार्डन मार्ग में पौधों के लिए उपयोगी उर्वरक और पोषक तत्व भी मौजूद हैं ,जिनमें से विशेष प्रकार के गोबर की खाद से तैयार किया गया एक छोटा सा पैकेट जिसमें 10 बोरी खाद के बराबर पोषक तत्व हैं। इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिलाया गया है।
जैन गार्डन मार्ट के ऑफर
जैन गार्डन मार्ग द्वारा ग्राहकों को अपने होशंगाबाद रोड पर आशिमा माल स्टोर में विशेष ऑफर दिया जा रहा है। यहां पर 2000 रुपए की खरीदी पर ₹300 और 8000 की खरीदी पर 1000 रुपए की शॉपिंग का ऑफर है।