खबरमध्य प्रदेश
जनता दल किसानों, मजदूरों और युवाओं के हित की बात करने वाली पार्टी

भोपाल। भोपाल में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिओम सूर्यवंशी ने कहा कि जनता दल एक ऐसी पार्टी है जो किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ती है और युवाओं के रोजगार के लिए बात करती है। सूर्यवंशी ने आगे कहा कि पार्टी की पकड़ को मजबूत करने के लिए आपको पंचायतों में काम करना होगा, घर-घर जाकर अपनी पार्टी की नीतियों को बताना होगा ,हर पंचायत में काम से कम 10 सक्रिय कार्यकर्ता बनाएं। यदि आप पंचायत स्तर पर मजबूत होंगे तो विधानसभा और लोकसभा में भी आपको मजबूती मिलेगी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विद्यासागर निषाद, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल और सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।