मध्य प्रदेश
जान्हवी पालीवाल ने चार्टर्ड अकाउंट फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज का नाम रोशन किया

कुमारी जान्हवी पालीवाल द्वारा मध्यम परिवार की बेटी जानवी पालीवाल ने मई 2024 की परीक्षा उत्तरण की सर्व ब्राह्मण कल्याण उत्थान समिति द्वारा कुमारी जानवी के घर पहुंचकर शाल श्रीफल पुष्प गुच्छे दे कर अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की कामना की बेटी जानवी ने बताया कि मुझे स्वर्गवासी पिता श्री कमल पालीवाल जी के संस्कार प्रेरणा तथा दादी एवं माता जी का विशेष आशीर्वाद परिवार का निरंतर सहयोग, मां सरस्वती की कृपा से यह सब संभव हुआ अभिनंदन में अनिल बाजपेई श्यामसुंदर शर्मा सरोजनी दुबे सुरसरि पटेल श्रीमती साधना दुबे श्रीमती श्रद्धा दुबे श्रीमती नीलिमा दुबे श्रीमती संध्या श्रीमती माधुरी गौड़ श्रीमती नीलिमा दुबे माता श्रीमती ज्योति पालीवाल दादी श्रीमती शकुंतला पालीवाल ने बेटी को आशीर्वाद प्रदान किया