अध्यात्ममध्य प्रदेश
गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनेगा जन्माष्टमी पर्व
भोपाल |टीला जमालपुर स्थित गोपाल मंदिर में कल रात्रि जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा अध्यक्ष प्रमोद नेमा ने न बताया की इस अवसर पर 9:30 बजे से भजन संध्या 12 बजे जन्म आरती तत्पश्चात श्रृंगार दर्शन, छठी पूजन, झूला एवं प्रसादी वितरण होगा|
मां भवानी मंदिर सोमवार में होगा लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान भवानी मंदिर सोमवार के अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि रात्रि में भजन संध्या एवं 12 बजे से भगवान लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान होगा तत्पश्चात श्रृंगार दर्शन झूला एवं आरती संपन्न होगी एवं पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा|