भोपाल पहुंचे जदयू राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी विद्यासागर निषाद
भोपाल। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव,मध्य प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद बुधवार को दिल्ली से भोपाल पहुंचे । रानी कमला पति रेलवे स्टेशन पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आलोक कुमार, अयाज अली, पार्टी जिला अध्यक्ष नईमुर्रहमान , मिसबाहुल हसन, पूजा पंन्द्रो और ओवेश मियां तथा हरि ओम सूर्यवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी निषाद 3 दिन तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे ।श्री निषाद 19 अक्टूबर को आष्टा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे और शाम 4:00 बजे पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करेंगे इसके बाद उज्जैन के लिए रवाना होंगे और भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। 20 सितंबर को वो पार्टी के कार्यालय में रहेंगे और 21 सितंबर को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान विभिन्न दलों से जदयू में शामिल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।