मध्य प्रदेशराजनीतिक

जीतू पटवारी ने गजराज लोधी को न्याय दिलाने मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय गृह मंत्री और डीजीपी को लिखा पत्र 

भोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र में मूडरा गांव के गजराज लोधी एवं उनके परिवार की रहस्यमय गुमशुदगी तथा मानवाधिकार हनन पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर, केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह,
पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल (मप्र) को पत्र लिखा है। पटवारी गृहमंत्री मध्य प्रदेश को संबोधित पत्र में लिखा है कि मैं पुनः आपका ध्यान एक अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील घटना की ओर आकर्षित करना चाहता हूं! अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र स्थित मूडरा गांव के निवासी  गजराज लोधी, उनके भाई  रघुराज लोधी एवं समस्त परिवार अभी भी रहस्यमय ढंग से लापता हैं। जैसा कि पूर्व में अवगत करवाया गया था कि गजराज लोधी के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए मारपीट की गई, उन्हें मानव मल खिलाया गया, उनकी मोटरसाइकिल छीनी गई और उन्हें लगातार धमकाया गया। इस घटना के वीडियो साक्ष्य भी सार्वजनिक हो चुके हैं। गंभीर बात यह है कि  लोधी द्वारा लगातार 15 दिनों तक प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगाई गई, एफआईआर भी दर्ज करवाई गई, परंतु प्रशासन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।आश्चर्य और और गंभीर चिंता का विषय यह है कि एफआईआर के तुरंत बाद से पूरा परिवार लापता है। यह घटना न केवल एक व्यक्ति अथवा परिवार से जुड़ी है, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, माफिया तंत्र एवं प्रशासनिक तानाशाही के भयावह स्वरूप को भी उजागर करती है।पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह  स्वयं पीड़ित परिवार से मुलाकात हेतु जब गांव पहुंचे थे, तब भी पीड़ित परिवार लापता पाया गया था।

पटवारी ने  मांग की है कि

1. इस प्रकरण की उच्चस्तरीय एवं स्वतंत्र जांच की जाए।
2. जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।
3. पीड़ित परिवार की जल्द से जल्द सुरक्षित खोज सुनिश्चित की जाए एवं दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
4. इस मामले की निगरानी के लिए विशेष समिति का गठन कर रिपोर्ट प्रतिदिन सार्वजनिक की जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button