जीतो लेडीज़ विंग भोपाल को मिले कई अवॉर्ड


गोवा में संपन्न हुए आयोजन में भोपाल का नाम हुआ रोशन।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की भोपाल लेडीज़ विंग को वर्ष 2022-2024 के कार्यकाल के दौरान समाज सेवा एवं महिलाओं के उत्थान हेतु की गयी अनेक उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा गया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि अद्भुत प्रतिभा की धनी, धार्मिक, मिलनसार, सौम्य व्यवहार से सभी के दिलों को सहज ही जीत लेने की विलक्षण योग्यता रखने वाली, जीतो लेडीज़ विंग की चेयर पर्सन श्रीमती प्रतिभा नरेंद्र जैन टोंग्या के कार्यकाल में लेडीज़ विंग की सदस्य संख्या बढ़कर145 हो गई। इन्हीं सक्रिय और उत्साही सदस्यों के सहयोग और स्वयं के उम्दा मार्गदर्शन और प्रगतिशील सोच के चलते ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “अहिंसा रन”, “दादी मां की रसोई” एवं “नाश्ता गली” हेतु “बेस्ट इवेंट” सहित अनेक सफलतम आयोजनों की उपलब्धियों को अपने नाम करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जीतो लेडीज़ विंग भोपाल के नाम का परचम लहरा दिया। जीतो लेडीज़ विंग की चीफ़ सेक्रेट्री पूजा जैन ने बताया कि जीतो लेडीज़ विंग की अवॉर्ड सैरेमनी “समीक्षा 2022-2024” का आयोजन गोवा स्थित होटल ताज एक्सॉटिका में किया गया, जिसमें सम्पूर्ण देश से पधारे लगभग 200 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया l इस अवॉर्ड फ़ंक्शन में “परिंदे सिस्टर्स” ने शानदार प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर महानगरी मुंबई से आये कई कलाकारों ने भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। पुरुस्कार प्राप्ति के पश्चात् जीतो लेडीज़ विंग के भोपाल पहुँचने पर परिवार जनों द्वारा एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया l उल्लेखनीय है कि “जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो)” एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो कि बहुत बड़े स्तर पर शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, समाज सेवा आदि सहित अनेक क्षेत्रों में कार्यरत रहकर कई वर्षों से देश और समाज हित में अपना योगदान दे रही है। भोपाल जैन समाज ने जीतो टीम की सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें देकर उज्जवल भविष्य की कामना की l



