जे.एन.सी.टी. प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मनाया गया “नशा मुक्ति सप्ताह”

भोपाल। म.प्र. पुलिस की पहल पर जे.एन.सी.टी एनसीसी यूनिट द्वारा जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में “नशा मुक्ति सप्ताह” के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभागों से लगभग 182 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार सिन्हा एस.पी. देहात थे। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जयनारायण चौकसे चेयरमैन एलएनसीटी ग्रुप एवं डॉ. अनुपम चौकसे चांसलर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट अनुराग चौकसे एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जेएनसीटी के द्वारा किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम डॉली सूर्यवंशी (बीएमएलटी), द्वितीय योगिता हेडयू (बीएससी नर्सिंग) एवं तृतीय रितुराज सिंह (एमबीए) ने स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम साक्षी राजपूत (बीएससी नर्सिंग), द्वितीय सिमरन साहू (बीएससी नर्सिंग), तृतीय सागर द्विवेदी (बीफॉर्मा) ने स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में प्रथम कल्पना वर्मा (पैरामेडिकल बीपीटी), द्वितीय कौस्तुभ खरे (बीसीए), तृतीय प्राची वर्मा (बीबीए) ने स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रिशिका विश्वकर्मा (बीपीटी), द्वितीय ज्योति पटेल (बीएससी नर्सिंग), तृतीय रूचि राजपूत (बीएमएलटी) ने स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण आयोजन में एस.डी.ओ.पी ईटखेड़ी मंजू चौहान, निरीक्षक ईंटखेड़ी दुर्जन सिंह जी, वाईस चांसलर जे.एन.सी.टी.पी.यू. डॉ. मीतू सिंह, रजिस्ट्रार जे.एन.सी.टी.पी.यू प्रो. मोहित पंड्या एवं डीन एडमिनिस्ट्रेशन जेएनसीटी डॉ. बी.एल. राय, एवं सभी विभागो के प्रमुख उपस्थित रहे।