खबरमध्य प्रदेश

पत्रकार संतोष योगी को उड़ान म्यूजिकल ग्रुप ने किया सम्मानित

भोपाल।उडान म्यूज़िकल ग्रुप की एवरग्रीन हिट गीतों की यादगार प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों के दिलों को छू लिया। एस वी पोलिटेकनिक ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, सुर और जुनून का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर पत्रकार विनोद डोलेकर एवं हेडलाइंस 24 के संपादक संतोष योगी को सम्मानित किया गया। भोपाल ग्रुप में बैंकर, इंजीनियर, शिक्षक, व्यापारी और सॉफ्टवेयर डेवलपर जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ये कलाकार संगीत के प्रति अपने गहरे जुनून के कारण इस मंच पर एकजुट हुए।गीत प्रस्तुति मैं’आइए मेहरबा, बैठिए जाने जाँ’ से हुई, जिसने दर्शकों को तुरंत अपने खुमार में बांध लिया। इसके बाद “अजीब दास्तां है ये”, ” और “इशारो इशारों में दिल लेने वाले जैसे सदाबहार गीतों ने माहौल को और भी संगीतमय बना दिया। उड़ान म्यूज़िकल ग्रुप के फाउण्डर और कोओर्डिनेटर अजय सरवईकर ने कहा, “हमारा उद्देश्य अपने शौक को जीवित रखते हुए दर्शकों के दिलों तक संगीत की मिठास पहुंचाना है। “उड़ान म्यूज़िकल ग्रुप के प्रत्येक कलाकार ने अपनी प्रस्तुति में दिल और आत्मा उड़ेल दी। दर्शकों ने तालियों और वाहवाही के साथ हर गीत का स्वागत किया। ग्रुप की गायिका मोना घुले और मानसी इंगले ने अपनी डुएट परफॉर्मेंस में ” तुमको पिया दिल दिया इतने नाझ से ” गाकर सभी को जोश से भर दिया, वहीं बैंकर ज्योति रत्ना शर्मा और प्रमोद निगम, ने अपने सुरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत का जुनून रखने वाले ग्रुप के देव कुमार दुबे ने अपने सोलो गीत” में शायर तो नहीं से समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योत्सना सरवईकर ने किया। वही कार्यक्रम में सामाजिक समरसता से जुड़े हैडलाइन 24 के संपादक पत्रकार संतोष योगी व दूरदर्शन भोपाल के पत्रकार वीडियो जॉर्नलिस्ट विनोद डोळेकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन ग्रुप के सामूहिक प्रदर्शन ‘चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना कभी अलविदा न कहना के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button