खबरदेशराजनीतिक

जेपीएनआईसी अखिलेश यादव के काले कारनामों का नमूना: भाजपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विपिन खंड में जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन केंद्र (JPNIC) में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को जाने से रोकने पर सपा समेत विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा ने JPNIC को 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार का नमूना करार दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच सत्ता में रही अखिलेश यादव सरकार का कार्यकाल काम नहीं बल्कि कारनामों के लिए जाना जाता है और जेपीएनआईसी इन्हीं काले कारनामों में से एक है। वास्तव में जेपीएनआईसी परियोजना भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है, जहां तीन बार बजट रिवाइज कर घोटाले को अंजाम दिया गया, लेकिन फिर भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव का यह घोर दोहरा चारित्र है। एक तरफ़ वह श्री राहुल गांधी की खुल्लम-खुल्ला दरबारी करते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ उन लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भी पूजना चाहती है जिन्होंने देश को कांग्रेस की काली तानाशाही से मुक्त कराया था।

— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 11, 2024

अखिलेश यादव का यह घोर दोहरा चरित्र हैः मौर्य
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पिछले साल भी भाजपा सरकार ने इस तरह की तानाशाही की थी और यह लगता है कि किसी न किसी व्यापारी को बेचने की तैयारी हो रही है तभी इस तरह की हरकत की जा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए आलोचना की। इस मामले पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का यह घोर दोहरा चरित्र है। मौर्य ने कहा, ”एक तरफ़ वह राहुल गांधी की खुल्लम-खुल्ला दरबारी करते हैं, दूसरी तरफ़ उन लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भी पूजना चाहते हैं जिन्होंने देश को कांग्रेस की काली तानाशाही से मुक्त कराया था।”
[10/12, 4:37 PM] Sushil Kumar Mishra: अराजकता और गुंडई सपा की पहचान बन चुकी है।
आज जब सम्पूर्ण देश माँ भगवती जी के पावन पर्व ‘महानवमी’ मना रहा है तब समाजवादी पार्टी के अराजक तत्वों ने इमरजेंसी का पुरजोर विरोध करने वाले सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के प्रणेता एवं भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के दिखावटी समर्थक बनकर…

— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) October 11, 2024

अराजकता और गुंडई सपा की पहचान बन चुकी हैः चौधरी
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ”अराजकता और गुंडई सपा की पहचान बन चुकी है। आज जब सम्पूर्ण देश मां भगवती जी के पावन पर्व ‘महानवमी’ मना रहा है तब समाजवादी पार्टी के अराजक तत्वों ने आपातकाल का पुरजोर विरोध करने वाले सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के प्रणेता एवं भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के दिखावटी समर्थक बनकर देश-प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करने पर तुले हुए हैं।” चौधरी ने कहा कि ”कांग्रेस के प्रति दरियादिली रखने वाली समाजवादी पार्टी के नेता आज लोकनायक को झूठी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार समस्त प्रदेशवासियों को सुरक्षा और हर्षोल्लास के साथ समस्त त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button