रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडोका मोनिका चौधरी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन चैंपियनशिप में गोल्ड जीत ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडोका मोनिका चौधरी (-48 किग्रा) भार वर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वेस्ट जोन चैंपियनशिप में मोनिका ने फाइनल में स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी की रितिका कनेरिया को निप्पोन से हराया। मोनिका ने इससे पूर्व सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में भी अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन कर निप्पोन से हराया था। मोनिका ने इस जीत के साथ ही अब ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।