कनाडाई पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। ट्रूडो अमेरिकन सिंगर के साथ अफेयर में हैं।

कनाडाई पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। ट्रूडो अमेरिकन सिंगर के साथ अफेयर में हैं।

केटी के साथ काफी खुश हैं ट्रूडो
पीपल पत्रिका के कनाडाई सूत्र की मानें तो जस्टिन ट्रूडो अमेरिकी गायिका कैटी पेरी के साथ जीवन के एक नए चैप्टर का आनंद ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में जस्टिन के जीवन में काफी उथल-पुथल रही है। उनकी पेशेवर-राजनीतिक स्थिति और सोफी से अलगाव के बाद घर पर भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। अब ट्रूडो केटी पैरी के साथ अपनी जिंदगी के नए सफर में हैं। सूत्र ने पीपल को बताया कि तमाम तरह की आलोचनाओं का सामना करने के बाद अब ट्रूडो काफी खुशमिजाज इंसान हैं। उनका तनाव भी काफी कम हो गया है। वह कैटी के प्रति पूरी तरह से आकर्षित हैं। दोनों साथ में खूब मस्ती करते हैं, खूब हंसते हैं और हर विषय पर बातें करते हैं। उनकी जिंदगी में काफी सुधार आया है और इसकी बड़ी वजह कैटी पेरी के साथ उनके रिश्ते का भी है।
23 साल की शादी के बाद पत्नी से अलग हुए ट्रूडो, पेरी ने भी तोड़ी अपनी सगाई
जस्टिन ट्रूडो और उनकी पूर्व पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ने साल 2005 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं बेटे जेवियर और हैड्रियन और बेटी एला-ग्रेस। शादी के लगभग 18 साल बाद अगस्त 2023 में दोनों ने अपने अलग होने की घोषणा की। उस वक्त ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर थे। इसी तरह पेरी ने इस साल की शुरुआत में अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपनी सगाई तोड़ दी। दोनों की एक बेटी डेजी है, जो पांच साल की है। ट्रूडो और पेरी दोनों ही सकारात्मक रूप से आगे बढ़ते दिख रहे हैं और अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत में एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं।