मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 चयन परीक्षा में ओबीसी में महिला मेरिट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ज्योति करोड़े ने विदिशा जिले का नाम किया रोशन

मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 का परिणाम शान द्वारा घोषित किया गया । जिसमे विदिशा की रहने वाली ज्योति करोडे ने इस परिणाम में विदिशा शहर का नाम रोशन किया । आपने 99.34% परसेंट अंक प्राप्त कर ओबीसी महिला मेरिट में प्रदेश में द्वितीय स्थान बनाया है।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायंस इंटरनेशनल क्लब लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारी और एक बच्ची (सेजी धाकड़ ) की देखरेख करते हुए, इस स्तर की सफलता, निश्चित ही उन्हें बधाई की पात्र बनाती है। इस अवसर पर ज्योति करोडे के पति सतेंद्र सत्यज ने बताया कि उन्हें उनकी पत्नी के ऐसे शानदार परिणाम की ही उम्मीद थी क्योंकि ज्योति पढ़ाई में जितनी अच्छी है। उनका पढ़ाई में समर्पण उतना ही अच्छा है। ज्योति ने अपनी इस सफलता के लिए श्रेय अपने पति को दिया है। जिनके मोटिवेशन एवं सहयोग से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। जो की विख्यात राष्ट्रीय कवि है। उनके परिवार, मोहल्ला और शहर के परिचित लोगों के साथ ही राष्ट्रीय कवि संगम जिला विदिशा, लायंस क्लब विदिशा, अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारीयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।