खबरमध्य प्रदेश
कमलेश तेकाम बोले, “आदिवासी समाज के पूर्वजों का रहा अहम योगदान, सभी धर्मों ने मिलकर लड़ी आज़ादी की लड़ाई”
भोपाल में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का ध्वजारोहण

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री तेज प्रताप उइके भी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलेश तेकाम ने कहा, “देश की आज़ादी में आदिवासी समाज के पूर्वजों का अहम योगदान रहा है। आज़ादी के समय सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी और देश को आज़ाद करवाया—यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज की एकता और राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करते रहें। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ और कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के सम्मान में देश सेवा का संकल्प लिया।