कंगना रनौत की फिल्म इमरजैंसी को मिली हरी झंडी, सीबीएफसी ने दिया सर्टीफिकेट, जल्द होगी रिलीज
भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बॉलीवुड फिल्म इमरजैंसी को सैंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन (सीबीएफसी) से सर्टीफिकेट मिल गया है। अब जल्द प्रोडक्शन हाऊस इस फिल्म की रिलीज की तिथि तय करेगा। सीबीएफसी से सैंसर सर्टीफिकेट मिलने की सूचना स्वयं कंगना ने अपने एक्स हैंडल अकाऊंट से अपने फैंस को दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल अकाऊंट में लिखा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजैंसी के लिए सैंसर सर्टीफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद। कंगना रनौत की यह फिल्म पहले बीते 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इससे पहले फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर सीबीएफसी ने फिल्म को पास नहीं किया था, लेकिन अब यह फिल्म जल्द रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाऊस ने अभी फिल्म की रिलीज की डेट जारी नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म रिलीज की जाएगी।