मनोरंजन
हिंदी OTT रिलीज के बाद भी नहीं थमी ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार, 56वें दिन कलेक्शन चौंकाने वाला



ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज के 56 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म ने अपनी कहानी, शानदार अभिनय, लोककथा-आधारित प्रस्तुति और शानदार VFX की वजह से दर्शकों को शुरुआत से ही बांधे रखा है. देश के कई हिस्सों में अब भी चुनिंदा शोज जारी हैं और फिल्म लगातार कमाई करती जा रही है. ऐसे में आइए 56वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार:
इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन ₹621.97 करोड़ हो चुका है. वहीं, दुनियाभर का ग्रॉस कलेक्शन ₹851.81 करोड़ तक पहुंच गया है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ वास्तव में 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. यह दैव-पूजन, कंबाला संस्कृति और दक्षिण भारतीय लोककथाओं से प्रेरित एक शक्तिशाली पौराणिक कथा है. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने निभाई है.
वैराइटी को दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने बताया था कि इस फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन, दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ निभाना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा, “कुछ एक्शन सीन के दौरान मैं एक्टिंग कर रहा था और बैकग्राउंड में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे समय में मैं तुरंत माइक लेकर निर्देश देने लगता. अभिनेता और निर्देशक की भूमिका बदलते रहना आसान नहीं था, लेकिन मेरे किरदार की प्रकृति ऐसी ही है, इसलिए यह स्वाभाविक लगा.”