कांवड़िए बुधनी से मां नर्मदा का जल भरकर शिव मंदिर ईश्वर नगर गुलमोहर पहुंचे

भोपाल । कांवड़ यात्रा दिनांक 27 तारीख को रविवार प्रांतीय राजपूत समाज जन जागृति समिति भोपाल द्वारा एवं महाकाल शिव मंडली द्वारा बुधनी से नर्मदा पुरम से मां नर्मदा का जल भरकर शिव मंदिर ईश्वर नगर गुलमोहर पर हजारों की संख्या में कावड़िया पहुंचे बड़े गाजे बाजे के साथ महाकाल शिव मंदिर ईश्वर नगर पर जल अभिषेक सावन सोमवार महाकाल पर किया जाएगा जिसमें कांवरिया डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए महाकाल का जल अभिषेक लेकर भोपाल पहुंचे और इस आयोजन में विशाल कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह सैयद साजिद अली पार्षद सुषमा बबीता और सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मंडली सम्मिलित हुई प्रांतीय राजपूत समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि यह पिछले 15 वर्षों से 15 कावड़ यात्रा लाई जा रही है और निरंतरण इसमें सभी तीन दिन के प्रवास पर पहले जल भर के शनिवार रात्रि विश्राम औबेदुल्लागंज राम मंदिर में किया जाता है फिर अगले दिन भोपाल के लिए प्रस्थान की जाती है और सोमवार को श्री महाकाल मंदिर ईश्वर नगर में जल अभिषेक बाबा भोलेनाथ का किया जावेगा यह पिछले 15 वर्ष से लगातार यह 15वीं वर्ष की यात्रा है इसमें सैकड़ो श्रद्धालु कांवरिया होते हैं और बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बाबा महाकाल का जल अभिषेक किया जाता है इस आयोजन में संयोजक विजय सिंह राजपूत सुरेंद्र सिंह राजपूत जितेन सिंह तोमर कृपाल सिंह राजपूत समस्त कावड़िया शब्द एवं सैकड़ो की संख्या में पधारे कावड़िया घर सम्मिलित होते हैं।