साउथ अफ्रीका में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कराटे खिलाड़ी अनुज गोस्वामी ने 11वें कामनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीत भारत का परचम लहराया
भोपाल। 11वें कामनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आरएनटीयू के कराटे खिलाड़ी अनुज गोस्वामी (बीपीईएस प्रथम वर्ष) ने (-60किलो ग्राम) वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। यह चैंपियनशिप साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में दिनांक 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक डरबन, साउथ अफ्रीका में आयोजित हो रहा है। इस चैंपियनशिप में 25 देशों के लगभग 1,000 प्रतिभागी, अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।ज्ञात हो कि इनका चयन इसी वर्ष दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई नेशनल चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। अनुज गोस्वामी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित अपनी अकादमी और विश्वविद्यालय को देते हुए कहते हैं कि अभी तो मंजिल और भी बाकी है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे विश्व में आरएनटीयू का मान बढ़ाने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने अनुज को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।