एलएनसीटी विश्वविद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

आज दिनांक 30 जुलाई को एलएनसीटी विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में देश के वीर शहीदों के बलिदान और उनके शौर्य को याद किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय आयोग के डॉ विश्वास कुमार चौहान, मुख्य वक्ता के रूप में कर्नल नारायण परवानी, शिवकुमार उपाध्याय सदस्य मध्य प्रदेश जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। कर्नल परवानी ने कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए भारत के वीर जवानों की बहादुरी तथा भारतीय सेना के पराक्रम का वर्णन किया। कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स तथा समस्त छात्र-छात्राओं ने शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त उपस्थित अतिथियों के माध्यम से एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
एल एन सी टी विश्वविद्यालय की ओर से सचिव डॉ अनुपम चौकसे ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को सैन्य जीवन की तरह अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सोनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों तथा अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन पीयूष नेमा ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।