करुणा बुध्द विहार पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो ने दी धम्मदेशना पवित्र मन से की जाने वाली सेवा से पूण्य लाभ होता हैं – पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न

भोपाल के तुलसी नगर स्थित करुणा बुध्द विहार में आषाढ़ पूर्णिमा से पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी व्दारा जारी वर्षावास के 88 वें दिन वर्षावास के अंतिम रविवार को बड़ी संख्या में उपस्थित उपासक – उपासिकाओं को धम्म देशना देते हुए कहा कि पवित्र और साफ मन के साथ निस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवा से पूण्य लाभ अर्जित होता है। सदैव मन में दूसरों के काम आने की भावना रखनी चाहिए तथा हो सके हरसंभव दूसरों के दुःखों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। ऐसा करने से वह व्यक्ति सदैव खुश और सम्पन्न रहता है। उस व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की बाधा अथवा परेशानी नहीं आती है, वह जीवन में निरंतर प्रगती की ओर अग्रसर रहता है। वर्षावास समापन समारोह दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को करुणा बुध्द विहार में सायं 6.00 बजे से आयोजित होगा, इसकी जानकारी उपस्थित सभीउपासक- उपासिकाओं को दी गई। इस अवसर पर आयु. रत्नाकर मेंढ़े और उनके परिवार की ओर से पूज्य भन्ते जी को भोजनदान कराया गया तथा उपस्थित सभी उपासक – उपासिकाओं को मैत्री भोज भी कराया गया। इस अवसर पर पूज्य भन्ते जी को धम्म दान किया गया। पूज्य भन्ते जी की धम्मदेशना में दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया एवं प्रबुद्ध महिला मंडल की सभी पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में भोपाल के अन्य बुद्ध विहारों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।