एकात्म धाम मंडपम् में आदि शंकराचार्य के जीवन-दर्शन पर कथा आज से, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे शामिल

मंच पर दिखी आदि शंकराचार्य की जीवन गाथा, भजगोविन्दम्, भज गोविन्दम् पर झूम उठा पंडाल
प्रयाग। सनातन संस्कृति की दिव्य अनुभूति के महापर्व “प्रयागराज महाकुम्भ ” में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा अद्वैत वेदान्त दर्शन के लोकव्यापीकरण एवं सार्वभौमिक एकात्मता की संकल्पना के उद्देश्य से “एकात्म धाम शिविर” सेक्टर-18, हरिश्चन्द्र मार्ग, महाकुम्भ क्षेत्र, झूंसी, प्रयागराज में गुरुवार को हजारों दर्शकों की उपस्थिति में आदि शंकराचार्य के जीवन पर केंद्रित दो दिवसीय नृत्य नाटिका के दूसरे दिन ‘शंकर गाथा‘ की प्रस्तुति प्रभु प्रेमी संघ के मंच पर हुई, गाथा के सूत्रधार की भूमिका महाभारत के श्रीकृष्ण के रूप में लोकप्रिय अभिनेता नितेश भारद्वाज ने निभाई। वहीं इसका निर्देशन विश्व प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्रेयी पहाड़ी ने किया।
अभिनेता नीतेश भारद्वाज ने निभाई सूत्रधार की भूमिका
सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘शंकर गाथा’ में आदि शंकराचार्य विरचित निर्वाण षट्कम – मनोबुद्ध्यहंकार चित्तानि नाहम्, नर्मदाष्टकम् – त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे, कृष्णाष्टकम् – भजे व्रजैक मंडनम् सहित भज गोविन्दम् आदि पर आधारित विभिन्न नृत्य विधाओं की प्रस्तुतियाँ देशभर से आए कलाकारों द्वारा दी गईं। प्रस्तुति में मणिपुरी, ओड़िशी, भरतनाट्यम् के समवेत कलाकारों ने सांस्कृतिक एकता का अद्भुत चित्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज सहित साधु संत एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे शामिल
मप्र शासन द्वारा महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 18 पर एकात्म धाम मंडपम्, हरीशचंद्र मार्ग में आचार्य शंकर के जीवन दर्शन पर केंद्रित ‘शंकरो लोकशंकर:’ कथा का आयोजन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष, गीता परिवार के संस्थापक स्वामी गोविन्ददेव गिरि महाराज के मुखारविंद से 08 से 12 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 04 बजे से होगा। कथा का शुभारंम अवसर पर विशेष रूप से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव विशेष रूप से शामिल होंगे।