कायस्थम ् मध्यप्रदेश जनवरी 2025 में करेगा कायस्थ प्रतिभाओं का सम्मान
कायस्थम मध्यप्रदेश जनवरी 2025 में करेगा कायस्थ प्रतिभाओं का सम्मान
भोपाल, 13 अक्टूबर।कायस्थ समाज को वैचारिक गतिशीलता देने के लिए गठित कायस्थम, मध्य प्रदेश का भव्य शुभारंभ आगामी जनवरी 2025 में होगा । कायस्थम मध्यप्रदेश से जुड़े सदस्यों की बैठक आज राजधानी में संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से आगामी जनवरी माह में कायस्थम सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया । जिसमें कायस्थ समाज की राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इनमें खेल, शिक्षा, संस्कृति, कला, चिकित्सा,समाज सेवा,साहित्य, उद्धम सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त विभूतियों को “कायस्थम सम्मान” से विभूषित किया जाएगा। बैठक में कायस्थम के गठन को लेकर भी चर्चा हुई तथा समाज के विभिन्न कार्य क्षेत्र को लेकर गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कायस्थम के श्री प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी कायस्थजन को शामिल किया जा रहा है। कायस्थम संस्था समाज की महान विभूतियों की स्मृतियों को बनाएं रखने के साथ ही अनेक रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित करेगी।