केजीएफ डायरेक्टर ने एसएस राजामौली की फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 16-लेन पैन इंडिया हाईवे

केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली – द एपिक’ की जमकर तारीफ की और कहा, “उन्होंने सिनेमा को 16-लेन हाईवे बना दिया.”
भारतीय सिनेमा के विजनरी डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक बार फिर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को री-एडिट कर एक नया वर्जन ‘बाहुबली – द सागा’ के रूप में पेश किया है.
इस फिल्म ने दर्शकों को फिर से उस पौराणिक दुनिया में पहुंचा दिया, जिसने भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदल दी थी, फैंस ने थिएटर्स में जाकर इस भव्य कहानी को दोबारा देखने का आनंद लिया और फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया दी है. इस बीच डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी एसएस राजामौली की जमकर तारीफ की और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
बाहुबली – द एपिक’ को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया
री-एडिटेड वर्जन ‘बाहुबली – द एपिक’ को देशभर में दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली दोनों भूमिकाएं निभाईं हैं. जबकि राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, नासर, और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं.
प्रशांत नील की अगली फिल्म पर नजर
प्रशांत नील की पिछली फिल्म ‘सलार’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि उनका अगला प्रोजेक्ट केजीएफ चैप्टर 3 और सालार पार्ट 2 है.