एलएनसीटी भोपाल में खेलो इंडिया “अस्मिता रग्बी लीग” का शुभारंभ


भोपाल, महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने तथा खेलों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग का शुभारंभ आज एलएनसीटी कॉलेज रायसेन रोड भोपाल खेल मैदान में हुआ। यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की पहल के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वी. के. साहू, प्राचार्य, एलएनसीटी भोपाल, डॉ. अंजलि तिवारी विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर, भौतिकी, डॉ. लायज़ा कुरुप, प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस, अबरार अहमद शेख, सचिव, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, मध्य प्रदेश
पंकज कुमार जैन, खेल निदेशक, एलएनसीटी भोपाल एवं कोषाध्यक्ष, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, मध्य प्रदेश के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस लीग में कुल 33 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें—
अंडर-15 वर्ग : 11 टीमें
अंडर-18 वर्ग : 8 टीमें
सीनियर वर्ग : 14 टीमें
बैतूल, मुलताई, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, इंदौर एवं भोपाल सहित विभिन्न जिलों की 400 से अधिक बालिका/महिला खिलाड़ी एवं उनके कोच व मैनेजर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर डॉ. वी. के. साहू ने कहा कि यह आयोजन युवतियों में खेल के प्रति उत्साह, आत्मविश्वास और खेलभावना को बढ़ावा देगा तथा प्रदेश में रग्बी खेल की नई पहचान स्थापित करेगा।
अबरार अहमद शेख ने बताया कि एलएनसीटी सदैव ही मध्य प्रदेश में रग्बी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। रग्बी का यह मध्य प्रदेश में पाँचवाँ संस्करण है, जिसमें अब तक की सबसे अधिक 33 टीमों ने सहभागिता दर्ज कराई है।

