एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: मेडल टैली में आरएनटीयू मध्य प्रदेश में नंबर-वन, देश में 16वें स्थान पर

आरएनटीयू के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में तीन स्वर्ण, पाँच रजत एवं चार कांस्य सहित कुल 12 पदक जीतकर रचा इतिहास

भोपाल। राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 (24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025) में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (RNTU), भोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। आरएनटीयू ने 3 स्वर्ण, 5 रजत एवं 4 कांस्य पदकों सहित कुल 12 पदक जीतकर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर 16वां स्थान प्राप्त किया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में आरएनटीयू परिसर में खिलाड़ियों एवं कोचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कार्यकारी उपाध्यक्ष, आईसेक्ट ग्रुप एवं कुलाधिपति, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, श्री बी. एस. यादव, संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन; श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय भारतीय निशानेबाज; श्री जलज चतुर्वेदी, जिला खेल अधिकारी, रायसेन; डॉ. संजीव गुप्ता, प्रति-कुलगुरु; डॉ. संगीता जौहरी, कुलसचिव तथा डॉ. अनिल तिवारी, उप-कुलसचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि मेडल टैली में मध्य प्रदेश में नंबर-वन और देश में 16वें स्थान पर पहुँचकर आरएनटीयू के खिलाड़ियों ने प्रदेश और विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सशक्त खेल-संस्कृति का परिणाम है।
श्री बी. एस. यादव ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में विश्वविद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को सुदृढ़ मंच मिलना गर्व का विषय है।
श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को सफलता के मूल मंत्र साझा करते हुए लक्ष्य-केन्द्रित तैयारी और मानसिक दृढ़ता पर बल दिया।

वहीं श्री जलज चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय और खेल विभाग के प्रशिक्षकों के समन्वय से यह सफलता संभव हो सकी है। स्वागत भाषण में डॉ. संजीव गुप्ता एवं डॉ. संगीता जौहरी ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी।

सम्मान समारोह में फेंसिंग कोच भूपेंद्र सिंह, रेसलिंग कोच महा सिंह, बॉक्सिंग कोच रोशन लाल, एथलेटिक्स कोच शिव कुमार प्रसाद एवं मल्लखंभ कोच श्री भरत बांधेवाल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अनुभव साझा करते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। खिलाड़ियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए अपने माता-पिता, कोच, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा विश्वविद्यालय के निरंतर सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान में जूडो में RNTU के खिलाड़ी आयुष मावरी (−66 किग्रा) ने रजत पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। फेंसिंग स्पर्धा में मोहित श्रीवास ने ईपी इंडिविजुअल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय को गौरव दिलाया। वहीं ईपी टीम स्पर्धा में मोहित श्रीवास, शंकर पांडेय, प्रिंस एवं भव्य सिंह सिसोदिया की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

शूटिंग में आरएनटीयू के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। टीम (स्कीट) वर्ग में मानसी रघुवंशी, वंशिका तिवारी एवं मोहिका सिसोदिया ने स्वर्ण पदक जीता। मिक्स्ड टीम (स्कीट) में ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया एवं वंशिका तिवारी ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त राइफल 50 मीटर 3पी टीम में याकूब सिद्दकी, निखिल पुंडीर एवं अमित सिंगरोले ने रजत पदक हासिल किया। मिक्स्ड टीम (स्कीट) में मानसी रघुवंशी एवं दुष्यंत विजय भारद्वाज ने कांस्य पदक, जबकि टीम (स्कीट) में ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया, दुष्यंत विजय भारद्वाज एवं अमन चौहान ने कांस्य पदक जीता।

एथलेटिक्स में बुशरा खान गौरी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर दोहरी सफलता प्राप्त की। वहीं मनीषा ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में रजत पदक अर्जित किया।

मल्लखंभ स्पर्धा में हैंगिंग, पोल एवं रोप टीम चैंपियनशिप में प्रणव कोरी, उत्कर्ष पांडेय, पंकज गर्गमा, आदित्य गेहलोत, यश ममोदिया एवं विष्णेश सुगंधी की टीम ने कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और आईसेक्ट ग्रुप के चेयरमैन श्री संतोष चौबे जी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button