देशम् ने पेश किया सालाना लेखा -जोखा
डॉ .अंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ की समीक्षा बैठक संपन्न


भोपाल, राजधानी स्थित गांधी भवन में डॉक्टर अंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ यानी देशम् की सालाना समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में साल भर की गतिविधियों एवं खर्च का संगठन के द्वारा लेखा-जोखा पेश किया गया। डॉ आंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के अध्यक्ष जमना प्रसाद गनोत ने बताया कि हर साल समीक्षा बैठक एक आम सभा के रूप में आयोजित की जाती है इसमें सालाना लेखा जोखा पेश किया जाता है । साथ ही सदस्यों के विचार आमंत्रित किए जाते हैं, जिससे महासंघ के कार्यों में और सुधार किया जा सके । महासंघ 6 साल से निरंतर चल रहा है। यह किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लोगों के लिए है । समाज के निर्माण एवं किसानों के उत्थान के लिए हम विशेष कार्य करते हैं। सामाजिक कल्याण के लिए शैक्षणिक और आर्थिक रूप से लोगों की मदद करते हैं।

पत्रिका के माध्यम से दी जाएगी सामाजिक गतिविधियों की जानकारी- एम एस पवार
महासंघ के पदाधिकारी एमएस पवार ने कहा कि जो भी साल भर की सामाजिक गतिविधियां होने वाली हैं उसे पत्रिका के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज समीक्षा बैठक के साथ ही समाज सेवा और संगठन के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
हर वर्ग के लिए है संगठन- जेपी शाक्य
राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के संभागीय अध्यक्ष जेपी शाक्य ने कहा कि यह संगठन सभी वर्ग के लोगों के लिए है। हम सामाजिक हितों से जुड़े कार्यों को करते हैं जिसमें शिक्षा के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद करना है। शिक्षा से लेकर आर्थिक उन्नति तक का कार्य करता है संगठन- राम स्वरूप निमोरे
देशम् के महासचिव रामस्वरूप निमोरे ने कहा कि हमारा संगठन समग्र समाज के लिए है। हम शिक्षा रोजगार को बढ़ावा देते हैं। स्लम एरिया में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए देशम् के द्वारा विभिन्न जिलों में कोचिंग दी जा रही हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए और उन्हें रोजगार दिलाने 3 माह का सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा हम प्रतिभावान बच्चों को माता सावित्रीबाई फुले के नाम से सम्मानित करते हैं तथा होनहार विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता भी करते हैं। निमोरे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया जाता है। हम बहुजन समाज के लोगों के कल्याण के लिए प्रति वर्ष 5 से 6 लाख का कार्य करते हैं ।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सबको शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी हमारा संगठन कार्य कर रहा है।




