अध्यात्म

जानें मेष से मीन तक कैसा रहेगा दिन 

मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: सरकारी, गैर- सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
मिथुन: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में रुचि, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।
कर्क : सेहत के लिए सितारा चूंकि कमजोर है, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।
कन्या : दुश्मनों की शरारतों-सरगर्मियों पर नजर रखनी सही रहेगी क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।

तुला : आपके किसी उलझे बिगडे़ काम को संवारने में संतान का सहयोगी रुख सहायक हो सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: किसी उलझे रुके अदालती काम को हाथ में लेने पर बेहतर रिजल्ट बरामद होने की आशा, विरोधी भी कमजोर रहेंगे।

धनु : किसी मित्र के साफ्ट सपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, आम तौर पर आप दूसरों पर प्रभावी रहेंगे।

मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, लोहा के साथ जुडे़ सामान का काम धंधा करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।

मीन: चूंकि सितारा उलझनों, झगड़ों वाला है इसलिए किसी भी नए काम, नई कोशिश को हाथ में न लेना ठीक रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button