

हाल ही में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़कर इस फॉर्मेट में अपने शतकों की संख्या को 53 और कुल शतकों के जोड़ को 84 पर पहुंचाया, तो मीडिया सहित तमाम बड़े पंडित इस नैरेटिव पर आ गए कि क्या कोहली सचिन के सौ शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? अगर तोड़ पाएंगे, तो कितने मैच और लगेंगे, वगैरह-वगरैह? वैसे अब जबकि कोहली और रोहित दोनों को लेकर ही चर्चा 2027 विश्व कप में खेलने या न खेलने को लेकर चल रही है, तो बात इसी साल तक की कर लेते हैं. साल 2027 एशिया कप खेले जाने तक कोहली के पास 34 मैच हैं. ऐसे में आप जानिए कि अगर कोहली के 34 मैचों में उनके संभावित 100 शतकों का ‘गणितिज्ञ योग’ क्या कह रहा है. आप डिटेल से जान लीजिए
फिलहाल कोहली के शतकों की स्थिति
कोहली के तीनों फॉर्मेटों में मिलाकर कुल 84 शतक हैं. इनमें टेस्ट में 30, वनडे में 53 और एक सेंचुरी टी20 से निकली है. यहां से विराट को सचिन के सौ शतक (51 टेस्ट+49 वनडे) से आगे निकलने के लिए 17 सेंचुरी की और दरकार है, लेकिन यह काम उनके लिए बिल्कुल भी आसन नहीं होने जा रहा. कोहली को बाकी बचे 34 मैचों में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 17 शतक बनाने होंगे. इसके लिए कोहली को शतक बनाने की दर में ढाई गुना इजाफा करना होगा
- कोहली के वर्मतान में प्रति मैच शतक बनाने की दर= शतक ( भाग) मैचों की संख्या
- 53 (भाग) 307= 17.3 % दर
- कोहली के वर्मतान में प्रति पारी शतक बनाने की दर=18 %
साफ है कि अगले 34 मैचों में कोहली को 17 शतक बनाने के लिए अपनी प्रति मैच शतक की दर को यहां से करीब 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 % करना होगा, जो बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने जा रहा.
अगर 2027 तक कोहली के मैचों की संख्या बढती है, तो:-
मान लीजिए कि अगर साल 2027 के आखिर तक मैचो की संख्या बढ़ जाती है, तो फिर कोहली को प्रति मैच शतक की दर कितनी रखनी पड़ेगी:



