कोटवारों को सेवा भूमि का मलिकाना हक मिले और सेवा में स्थायी किया जाए
मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ ने भोपाल में किया प्रदर्शन

भोपाल, 4 सितंबर। मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के कोटवारों ने राजधानी में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कोटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरवीर सिंह ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर यहां पर एकत्र हुए हैं । उन्होंने कहा कि कोटवारों को सेवा भूमिका मालिकाना हक दिया जाना चाहिए जो कि शासकीय कर दी गई है, साथ ही हमें सेवा में स्थायी किया जाए। वहीं कोटवार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सईद खान ने कहा कि भिंड के अटेर जिले में 31 कोटवारों को बेवजह हटा दिया गया है उन्हें बहाल करते हुए फिर से सेवा में वापस लिया जाए । कोटवारों को सेवानिवृत्ति पर एक लाख की राशि नहीं दी जा रही है सरकार से मांग है कि उक्त राशि प्रदान की जाए । उन्होंने कहा कि पहले वर्दी के लिए राशि खाते में आती थी लेकिन अब वर्दी खरीद कर दी जाती है जो की फिट नहीं होती है ।अतः वर्दी के लिए पूर्व की तरह राशि प्रदान की जाए। हमारी मांग नहीं मानी जाती तो दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा।