साकेत नगर जैन मंदिर में मनाया गया क्षमावाणी पर्व
मन में कटुता समाप्त होकर निर्मलता लाती है क्षमा- पं.अंकुर शास्त्री
वर्चुअल शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
मंदिर निर्माण कार्य करने वाले लोगों का किया गया सम्मान
नवीन परम्परा का किया आगाज़
भोपाल।जैन आगम के पर्युषण महापर्व के पश्चात् प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साकेत नगर जैन समाज द्वारा भव्य क्षमावाणी महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर साकेत नगर में किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में श्री नरेंद्र सिंह जी चौहान तथा अंकुर जी शास्त्री की उपस्थिति में आयोजित सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव एवं सम्मान समारोह में समाज जनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। हेमलता जैन ‘रचना’ ने बताया कि क्षमावाणी के अवसर पर केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे किन्तु केबिनेट की महत्पूर्ण मीटिंग आ जाने के कारण उन्होंने वर्चुअल रूप से शामिल होकर अपना उद्बोधन दिया एवं क्षमा याचना की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण एवं आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के चित्र अनावरण से हुआ। पंडित अंकुर जी शास्त्री ने अपने उद्बोधन में क्षमावाणी का मर्म बहुत ही सुंदर व सहज वाणी में सभी के बीच प्रस्तुत करते हुए कहा कि ” क्षमावाणी ही केवल एक ऐसा त्यौहार है जो सिर्फ दोस्तों ही नहीं, दुश्मनों के साथ भी मनाया जाता है। क्षमायाचना सरल ह्रदय की निशानी है। आत्मा का स्वभाव ही क्षमा है।” इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, मंदिर जी में एम्स में इलाज हेतु आने वाले मरीजों के परिजनों हेतु बनने वाली धर्मशाला एवं भोजन शाला हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले समाज के श्रेष्ठीजनों के साथ-साथ ही निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार, इलेक्ट्रीशियन, पी.ओ.पी तथा पुट्टी पेन्ट करने वाले पेंटर आदि सहयोगियों का भी मंच पर सम्मान कर एक नयी परम्परा की शुरुआत की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में साकेत नगर जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या ने हमेशा की तरह अपने सकारात्मक व ऊर्जावान सम्बोधन से सभी को हर्ष से ओतप्रोत कर दिया। क्षमापना के इस मंगल अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या, उपाध्यक्ष पी सी जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र जैन, सचिव ताराचंद जैन एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों शॉल, श्रीफल, मोमेंटो द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया। इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण सुरेंद्र वाडिका, ज़ोनल अध्यक्ष, एस आर प्रसाद, एक्स ईडी, जीतेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष, रविंद्र जैन, नितिन नांदगांवकर, पूर्व पार्षद रश्मि द्विवेदी, दीपक गुप्ता, श्रीमती संध्या जैन आर्किटेक्ट, वयोवृद्ध सदस्य श्रीमती सुशीला देवी, सुरेश कासलीवाल, जे.के.चौधरी सहित वित्तीय सहयोगी सुगंधी लाल जैन, मनोहर लाल टोंग्या, सुनील जैन, एनएचडीसी, राजेंद्र कुमार जैन दुबई, नीरव हाथी शाह, डॉक्टर अभिषेक सिंघई, शैलेंद्र कुमार जैन, जयप्रकाश जैन, एम सी जैन, तथा निर्माण कार्य सहयोगी महेश यादव, लेंटर वर्क, उमेश पंडित, प्लास्टर वर्क, राम नरेश चौहान, ग्रेनाइट/टाईल्स वर्क, सुभाष शुक्ला, पेंट/पुट्टी वर्क, नितिन विश्वकर्मा पी.ओ.पी वर्क, नीरज विश्वकर्मा, इलेक्ट्रिक वर्क, गौर दास जी, प्लंबिंग वर्क, भूरामल मालवीय को फेब्रिकेशन वर्क हेतु सम्मानित किया गया। मनोज बांगा, प्रमोद जैन हिमांशु, मनोज जैन एम.के., नरेंद्र वंदना, देवेंद्र जैन रुचि, राजेश जैन, दिलीप जैन,अरविंद जैन, नरेंद्र पिंडरई, प्रमोद जैन,इंजी पंकज जैन, राजू गोयल,अभय जैन, पंकज जैन सुपारी, नेमीचंद्र जैन, एस.आर. प्रसाद जी Ex. ED, गिरदोनिया, राघव गोस्वामी, एम. के. दुबे Ex. ED, एस.गुप्ता Ex. ED सहित शक्ति/साकेत नगर के समाजजनों सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, नारायण नगर, पिपलानी, बागसेवनिया आदि जैन मंदिर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे। समाजजनों ने परस्पर एक-दूसरे से क्षमायाचना कर, गिले-शिकवे दूर कर क्षमावाणी को सार्थकता प्रदान की एवं सामूहिक भोज का आनंद लिया। अध्यक्षीय भाषण नरेन्द्र टोंग्या तथा आभार प्रदर्शन पी.सी. जैन ने किया। मंच संचालन डॉ पारुल जैन ने किया। संगीत डॉ महेन्द्र जैन ने दिया।