क्षत्रिय राजपूत महासभा का युवक -युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

भोपाल। क्षत्रिय राजपूत महासभा भोपाल का युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 मार्च को भानपुर स्थित रसधाम गार्डन में आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में पूरे प्रदेश भर के सैंकड़ों युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया और जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद बताई।
क्षत्रिय राजपूत महासभा की संभाग अध्यक्ष महिला विंग सुधा सिंह ने बताया कि हम लोग समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं । इसी तारतम्य में यह परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया ताकि विवाह योग युवक युवतियों को एक ही मंच पर योग्य रिश्ते मिल सकें। वहीं क्षत्रिय राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष बलराम सिंह ठाकुर ने कहा कि परिजनों को अपने बच्चों बच्चियों के विवाह के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े इसी उद्देश्य से यह परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का यह दूसरा साल है। हम आगे भी इसे जारी रखेंगे। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजावत जी ,देवेंद्र भदौरिया , करणी सेना बैरसिया तहसील अध्यक्ष अनीता सिंह और समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए ।