महापुरुषों के नाम से स्थापित पुरस्कार प्रदान करने की कुशवाहा ने की मांग
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक *राम विश्वास कुशवाहा* ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के माध्यम से ओबीसी के महापुरुषों के नाम से स्थापित *महात्मा ज्योतिबा फुले* पुरस्कार, *राम जी महाजन* पुरस्कार तथा स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से *सावित्रीबाई फुले* के नाम से स्थापित पुरस्कारो से सम्मानित किए जाने हेतु विभूतियों की प्रविष्टियां आमंत्रित कर विगत कई वर्षों से विचाराधीन रखी गयी है, जो न्याय संगत नहीं है।
श्री कुशवाहा ने बताया कि ओबीसी की 52% आबादी के मान से अभी केवल चार पुरस्कार राज्य शासन द्वारा दिया जा रहे हैं, जबकि अन्य पिछड़े वर्ग में अनेकों महापुरुष -शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य,कला, संस्कृति,खेल, एंव विज्ञान आदि क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अनेक विभूतियां है जिनके नाम से पुरस्कार यथाशीघ्र स्थापित किया जाना चाहिए। इससे ओबीसी के महापुरुषों के आदर्शो उनके जीवन दर्शन, व्यक्तित्व, कृतित्व पर समाज को काम करने की नयी दिशा मिलेगी।