एल. एन. आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ने स्वदेशी मेले में की सहभागिता


एल. एन. सी. टी. यूनिवर्सिटी के संस्थापक जे.एन. चौकसे की प्रेरणा से एवं एल. एन. सी. टी. ग्रुप के सचिव डॉ अनुपम चौकसे के मार्गदर्शन में एल. एन. आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ने स्वदेशी जागरण मंच भोपाल द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला में 6 नवम्बर से 16 नवम्बर तक सहभागिता की आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत नाडी तरंगणी मशीन द्वारा डॉ रवीकांत गुप्ता, डॉ विजय पनवर एवं डॉ मोहित बंजारे ने लगभग 350 लोगों का निः शुल्क नाडी परीक्षण किया। लगभग 650 लोगों का स्वास्थ परीक्षण एवं निः शुल्क चिकित्सा की गई एवं आयुर्वेदिक औषधी का वितरण किया गया। एल. एन. आयुर्वेद के स्टाल पर शुद्ध जडी बूटियों से निर्मित औषधियों का विकय भी किया गया
स्वदेशी जागरण मंच भोपाल द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले में एल. एन. आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों द्वारा समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई, योग गुरु डॉ मोहित तंवर तथा छात्रों ने योगासन की प्रस्तुति दी, महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा गायन, नृत्य, तबला वादन एवं कविता के माध्यम से स्वदेशी भावना को संचारित किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सपन जैन ने अपने उदबोधन से समस्त उपस्थित जनों को आयुर्वेद एवं योग अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. सपन जैन उपप्राचार्य डॉ वर्षा वंजारी निर्देशक डॉ. विशाल शिवहरे सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. नेहा, जैन डॉ. स्वाती गर्ग, डॉ. मोहित तंवर, डॉ. चेतन केलकर एवं छात्रों के प्रतिनिधि खुशी जैन, रुपेश बिलथरे समस्त कार्यक्रम में उपस्थिति होकर महाविद्यालय की ओर से अपनी सहभागिता प्रकट की। मेला अवधि में संदीप बैरागी एवं सलमान खान ने स्टाल व्यवस्था में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।


