लाभ जैन की यू पी एस सी में ए आई आर 392 उच्च शिक्षित होने के बाद भी अपने संस्कारों को नहीं भूले
भोपाल शहर के सेठजी परिवार के लाभ जैन ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में चयनित हुए सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 392 आई है पर रिजर्व लिस्ट में 64 व स्थान प्राप्त हुआ हे – समग्र इसमें
– हर साल लगभग 13 लाख अभ्यर्थी प्रयास करते हैं, जिनमें से 900 का चयन होता है भोपाल के लाभ जैन प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी है उच्च शिक्षा के बाद भी वह अपनी संस्कृति और संस्कारों को नहीं भूले अभी भी वह जीव दया के लिए कार्य करते हैं और सहयोग की भावना के साथ सभी का सहयोग करते हैं लाभ
– दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में
– 12वीं सीबीएसई बोर्ड में अर्थशास्त्र में 100/100 और राजनीति विज्ञान में 98 के साथ 94.75%
– ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और व्याख्यान की मदद से घर आधारित तैयारी
– 4 वर्षों की अवधि में प्रतिदिन
– व्यावसायिक परिवार का हिस्सा होते हुए भी कुछ अलग करने की थानी जिसमें पूरे परिवार का सहयोग मिला
-लाभ जैन की उपलब्धि पर पूरा परिवारखुश है