अध्यात्ममध्य प्रदेश
श्रावण मास का अंतिम सोमवार आज
बटेश्वर व मां गोरा को प्रत्येक दर्शनार्थी बांध सकेगा राखी,
भोपाल| बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा श्रावण मास महोत्सव के अंतिम दिन पढ़ रहे सोमवार के अवसर पर बाबा बटेश्वर व मां गोरा का दिव्य श्रृंगार कर रक्षाबंधन मनाया जाएगा| समिति के संजय अग्रवाल व प्रमोद नेमा ने बताया कि सोमवार प्रातः काल समिति के संकल्पित सदस्यों द्वारा नमक चमक से पांच ब्राह्मणों द्वारा महा रुद्राभिषेक, पूजन कर् श्रावण मास का समापन होगा| सांयकाल पुनः रुद्राभिषेक के बाद बाबा बटेश्वर व मां गोरा का दिव्य श्रृंगार कर गर्भ ग्रह में विराजित कर महा आरती होगी शाम 7 से 12 बजे तक सभी दर्शनार्थी माताजी व बाबा को राखी बांध सकेंगे समिति की ओर से प्रत्येक राखी बांधने वाले भक्तों को बाबा का खजाना वितरीत किया जाएगा|



