खबर
गरीबनवाज़” का लोकार्पण, कहानी पाठ एवं पुस्तक चर्चा आज
भोपाल। विश्वरंग-2025 के अवसर पर वनमाली सृजन पीठ, विश्वरंग, ‘स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी’ एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी’ के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक श्री संतोष चौबे की पुस्तक “गरीबनवाज़” का भव्य लोकार्पण, कहानी पाठ तथा पुस्तक चर्चा का आयोजन सोमवार को शाम 5 बजे रविन्द्र भवन के गौरंगजनी सभागार में होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुकेश वर्मा करेंगे, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशांक , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती उर्मिला शिरीष उपस्थित रहेंगे।
वक्ताओं में रेखा कस्तवार, भालचंद्र जोशी, प्रज्ञा रोहिणी, पंकज सुबीर, अच्युतानंद मिश्र शामिल रहेंगे।

