खबरमध्य प्रदेशहेल्थ
श्री प्रवीण आप्टिकल का शुभारंभ

किफायती रेंज पर चश्मा और जांच की सुविधा
भोपाल, मनुष्य के लिए आंख सबसे संवेदनशील अंगों में से एक है। आंखें हमें दुनिया को देखने के साथ ही पढ़ने और लिखने में सहायक होती हैं। राजधानी स्थित न्यू मार्केट में टी टी नगर थाना के सामने श्री प्रवीण आप्टिकल का शुभारंभ किया गया है, यहां पर सभी प्रकार के चश्मे के साथ ही आंखों की जांच की सुविधा उपलब्ध है। संचालक संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि चश्मा के साथ लोगों के लिए जांच की सुविधा मिलेगी।