मुंबई: एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया। हर किसी के जहन में यही सवाल था कि उन्हें किसने मारा। वहीं अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।
पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना।
पोस्ट के शुरुआत में लिखा गया-‘ओ३म् जय श्री राम, जय भारत।” “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं ये एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापा और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।’
गैंग के सदस्य ने आगे लिखा-‘हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू।’
घटना रात करीब 9.30 बजे बांद्रा में सिद्दीकी के बेटे जीशान के दफ्तर के पास हुई। 66 वर्षीय नेता जैसे ही अपनी गाड़ी में सवार हो रहे थे, तभी पैदल आए तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। सिद्दीकी के सीने में गोली लगी और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जमानत पर बाहर आए 23 साल के शूटर ने किया कांड, हरियाणा के इस जिले का रहने वाला है आरोपी
मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार हरियाणा के कैथल जिले से जुड़े बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दो आरोपियों में से एक आरोपी हरियाणा का है जिसका नाम गुरमेल है जो कैथल जिले के गांव नरड का रहने वाला है।बता दें कि गुरमैल साल 2019 में एक युवक की हत्या करने के मामले में कैथल जेल में बंद था। उसके बाद जमानत पर बाहर आने के बाद वह मुंबई चला गया, जहां लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के साथ उसके संबंध बने। बताया जा रहा है कि आरोपी कैथल जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के संपर्क में आया था। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी के मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है और लंबे समय से अपने गांव में नहीं रह रहा था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी। वह डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे। मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।
यूपी-हरियाणा से शूटर्स का क्या है कनेक्शन?
मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले तीन संदिग्धों में से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से एक उत्तर प्रदेश का धर्मराज कश्यप और दूसरा हरियाणा का रहने वाला गुरमैल सिंह है। जबकि आरोपियों का एक साथी अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने कई टीमें लगाई हैं।