लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार ने बनाई एलपीए पार्टी

भोपाल, 18 जुलाई । एलपीए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार ने बताया कि देश एवं प्रदेश के विकास के लिए पार्टी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में भेदभाव की राजनीति को देखते हुए उक्त पार्टी का उदय होना आवश्यक हो गया है। इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य अजा व अजजा संवर्ग के लोगों का उत्थान करना रहेगा। देश एवं प्रदेश में आज अजा व अजजा के लोग जब भी तहसील कार्यालय अपने मूल निवासी प्रमाण-पत्र को बनवाने के लिये जाते हैं तो वहां पर उनके सामने वर्ष 1959 के रिकार्ड की मांग की जाती है। यहां यह अवगत कराना उचित समझता हूँ कि इस वर्ग के लोगों के पास स्थाई कोई जमीन / मकान नहीं है इस कारण इन वर्गों के सामने वर्ष 1959 का रिकार्ड प्रस्तुत करना अत्यन्त कठिन रहता है और ऐसे वर्ग के लोग अनावश्यक रूप से इधर-उधर भटकते रहते हैं। इस पार्टी के माध्यम से वर्ष 1959 की अनिवार्य समाप्त कराना प्रथम उद्देश्य रहेगा और हमारी पार्टी जनता के बीच रहकर सभी की सेवा में रहकर निरन्तर प्रयास करती रहेगी। आगामी बैठक प्रधान कार्यालय भोपाल में 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जायेगी जिसमें पार्टी के पंजीयन पर विस्तार से विचार विमर्श किया जायेगा।