सीखो, सिखाओ, और साथ बढ़ो” — भोपाल में सेल्सफोर्स समुदाय की नई तकनीकी पहल
भोपाल से विश्व तक: आईटी प्रोफेशनल्स के लिए नई शुरुआत भोपाल बना आईटी पेशेवरों के संवाद का केंद्र — सेल्सफोर्स समुदाय की अनूठी पहल भोपाल में सेल्सफ़ोर्स प्रोफेशनल्स द्वारा आयोजित हुआ पहला टेक्निकल संवाद आईटी इंडस्ट्री के भविष्य पर हुई खुली चर्चा_


25 अक्टूबर भोपाल के टेक्नोलॉजी उत्साही युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जब शहर में पहली बार
सेल्सफ़ोर्स आर्किटेक्ट एंड डेवलपर ग्रुप भोपाल द्वारा एक ज्ञानवर्धक टेक्निकल मीट सेशन आयोजित किया गया। यह आयोजन न सिर्फ भोपाल में आईटी प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर लाने की दिशा में कदम है, बल्कि शहर में बढ़ती टेक्नोलॉजी संस्कृति का प्रतीक भी है।इस मीट का उद्देश्य भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के सॉफ्टवेयर इंजीनिअर्स, डेवेलपर्स और आईटी प्रोफेशनल्स को एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ना है, जहाँ वे आपसी सहयोग, ज्ञान साझा करने और आधुनिक तकनीकों के साथ खुद को अपडेट रखने की दिशा में आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम में भोपाल के अलावा अन्य शहरों और राज्यों से भी अनेक सॉफ्टवेयर इंजीनिअर्स , डेवेलपर्स , स्टूडेंट्स और आईटी उत्साही युवा शामिल हुए। इनमें वे प्रोफेशनल्स भी थे जो भोपाल से निकलकर देश-विदेश की नामी आईटी कम्पनीज में कार्यरत हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा — “आईटी इंडस्ट्री का स्कोप और भविष्य” विषय पर ओपन डिस्कशन जिसमें प्रतिभागियों ने क्लाउड कंप्यूटिंग , आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस , सेल्सफ़ोर्स प्लेटफार्म , और भारत में उभरते डिजिटल अवसरों पर अपने विचार साझा किए।
इस कम्युनिटी के फाउंडर सेल्सफ़ोर्स प्रोफेशनल अमन गुप्ता ने बताया की “इस पहल का मकसद केवल एक मीट आयोजित करना नहीं है, बल्कि भोपाल में एक सशक्त और प्रेरक टेक्निकल इकोसिस्टम बनाना है। हमारा लक्ष्य है कि शहर के प्रतिभाशाली युवाओं को ऐसा मंच मिले, जहाँ वे सीखने, सिखाने और साथ मिलकर बढ़ने की संस्कृति को आगे बढ़ा सकें।”
कम्युनिटी की कोफाउंडर दीक्षा पुरोहित जिन्होंने भोपाल में ही अपनी शिक्षा प्राप्त की और अब सेल्सफ़ोर्स इकोसिस्टम में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, ने कहा की हम चाहते हैं कि भोपाल का टैलेंट देश की सीमाओं से परे जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए। इस कम्युनिटी के माध्यम से हम उस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।मीट के दौरान मौजूद टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने यह भी साझा किया कि आने वाले वर्षों में क्लाउड टेक्नोलॉजी , डाटा एनालिटिक्स और एआई इंटीग्रेशन आईटी इंडस्ट्री के प्रमुख स्तंभ होंगे। उन्होंने युवाओं को निरंतर नई स्किल्स सीखने और खुद को अपस्किल करने की सलाह दी ताकि वे तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धी बने रहें।
कार्यक्रम के अंत में एक नेटवर्किंग सेशन का आयोजन हुआ। समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास जताया कि यह पहल भोपाल की आईटी कम्युनिटी के विकास में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी।



