अक्षय ऊर्जा दिवस पर व्याख्यान व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

अक्षय ऊर्जा दिवस पर सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय भोपाल में दिनांक 12 अगस्त 2024 को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गणित विभाग द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस पर व्याख्यान व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को इस क्षेत्र में करियर के अवसरों से परिचित कराया गया। इस उपलक्ष्य में विभाग की छात्राओं ने सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा से चलित अत्यंत सुंदर व मनमोहक विंड चाइम्स व वॉल हैंगिंग बनाकर प्रदर्शित किया तथा सौर ऊर्जा के उपयोग से किस प्रकार बिजली की बचत कर सकते हैं, इसका प्रदर्शन किया गया।प्राचार्य डॉ. एस.बी.गोस्वामी ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विभागाध्यक्ष डॉ. कविता श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम डॉ. श्रद्धा दुबे डॉ. ज्योति नेमा कु.आकांक्षा सिंह शिबा खान द्वारा आयोजित किया गया।डॉ. शैलबाला सिंह बघेल, डॉ. मुकेश् दीक्षित व डॉ. प्रतिष्ठा खरे ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ मनीषा शर्मा व अन्य प्राध्यापक सहित विभाग की लगभग 250 छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रथम स्थान कु. मनीषा पटले द्वितीय स्थान कु. नेहा सूर्यवंशी व कु. मुस्कान खान तृतीय स्थान कु. अंशिता पाटीदार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार हर्षिता पांडेए कु.अर्पिता आर्य व कु. रिया दास ने प्राप्त किया।